Sarvhitkari Vidya Mandir Bhikhi

Introduction & History

सर्वहितकारी विद्या मंदिर , { सी.बी.एस.ई. } भीखी का संक्षिप्त इतिहास

यह विद्यालय 2008 में श्री तारा चन्द विद्या मंदिर के एक ब्लाक में कक्षा चौथी तक श्री तारा चन्द म्कनबंजपवदंस ैवबपमजल भीखी द्वारा प्रारम्भ किया गया ।

आस-पास सी.बी.एस.ई. से मान्यता प्राप्त विद्यालय खुल रहे थे और अभिभावक भी यह इच्छा प्रकट कर रहे थे कि विद्या भारती अर्थात सर्वहितकारी शिक्षा समिति का अपने यहाँ भी सी.बी.एस.ई. का विद्यालय होना चाहिए, इस बात को समिति के समक्ष रखा जाए । इस तरह से अभिभावकों की बैठक में प्रधानाचार्य गगनदीप पराशर ने यह बात रखी और सभी अभिभावकों ने इसे एक मत से स्वीकार किया ।

इस तरह से यह विद्यालय प्रारम्भ हुआ । बाद में मूला सिंह वाला रोड़ पर 3.5 एकड़ जगह खरीदकर नई इमारत बनाने का कार्य शुरू हुआ और दिनांक 1 सितंबर 2010 को राज्यसभा सदस्य श्री अविनाश राय खन्ना जी द्वारा नई बनी इमारत का उद्घाटन किया गया और यह विद्यालय नई इमारत/भवन में स्थानांतरित हो गया । 2012 में पहले 10वीं तक और फिर 2014में 10$2 तक सी.बी.एस.ई. से मान्यता प्राप्त की गई । आज इस विद्यालय में लगभग 1000 भैया/ बहन नर्सरी से 10$2 { विज्ञान, कॉमरस, आर्टस } तक पढ़ रहे हैं ।